शहीद भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव के 84वें शहादत दिवस के अवसर पर

अमर शहीदों का पैगाम! जारी रखना है संग्राम!!

साथियो! शहीदे-आज़म भगतसिंह के साथी भगवती चरण वोहरा ने कहा था, ‘’खुराक जिस पर आज़ादी का पौधा पलता है, वह है शहीदों का ख़ून’’। ये शब्द भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आज़ाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान आदि ने सच कर दिखाये। ऐसे भी बहुत से नौजवान थे जिनके नाम इतिहास के पन्नों पर दर्ज नहीं हैं। 23 मार्च, 2014 को भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को 83 वर्ष पूरे हो जायेंगे। ये नौजवान देश की उस क्रान्तिचेतना के प्रतीक थे जिसमें क्रन्तिकारी भावना के साथ वैज्ञानिक नज़रिया एवं तार्किकता भी थी। भगतसिंह ने कहा था- ‘‘क्रान्ति से हमारा क्या आशय है, यह स्पष्ट है ---- भारत में हम भारतीय श्रमिकों के शासन से कम कुछ नहीं चाहते, भारतीय श्रमिकों को - भारत में साम्राज्यवादियों और उनके मददगारों को हटाकर जो कि उसी आर्थिक व्यवस्था के पैरोकार हैं, जिसकी जड़ें शोषण पर आधारित हैं - आगे आना है। हम गोरी बुराई की जगह काली बुराई को लाकर कष्ट नहीं उठाना चाहते’’। पूँजीवादी (कांग्रेसी) नेतृत्व की समझौतापरस्ती के बारे में उनका स्पष्ट मानना था कि इससे मेहनतकश अवाम को कुछ भी नहीं हासिल होगा। अन्त में हुआ यही कि देश के पूँजीवादी नेतृत्व ने जनसंघर्षों को ढाल बनाकर समझौते के द्वारा ही शासन-सत्ता हथिया ली। भगतसिंह और उनके साथियों का सपना पूरा नहीं हो सका।
आज का भारत! आँसुओं के समुद्र में ऐयाशी की मीनारें!
15 अगस्त 1947 को हमें अंग्रेजी ग़ुलामी से तो आज़ादी मिली किन्तु साथ ही एक पीड़ादायी दौर की भी शुरुआत हुई। जनता को भरमाने के लिए नेहरू द्वारा समाजवाद का गुब्बारा फुलाया गया जो 1990 आते-आते फुस्स हो गया। जैसे-जैसे देश का पूँजीपति वर्ग शोषण और लूट-खसोट के बल पर अपने पैरों पर खड़ा होता गया वैसे-वैसे ही हमारे पुरखों की मेहनत और खून-पसीने के दम पर खड़ा हुआ पब्लिक सेक्टर कौड़ियों के भाव पूँजीपतियों को सौंप दिया गया। पिछले 66 सालों में देश के सरमायेदारों ने जनता को जी भरकर निचोड़ा है। फोर्ब्सपत्रिका द्वारा जारी 61 देशों की अरबपतियों की सूची में भारत चौथे स्थान पर है। भारत में पिछले साल की तुलना में अरबपतियों की संख्या 46 से बढ़कर 55 हो गयी है। भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की कुल सम्पत्ति पूरे देश के कुल राष्ट्रीय उत्पादन के एक चौथाई से भी अधिक है। ‘‘देश’’ की इस ‘‘तरक्की’’ के बाद अब आम जनता का भी हाल देख लिया जाये। युनाइटेड नेशन्स डेवलपमेन्ट प्रोग्रामके मानवीय विकास सूचकांक की 146 देशों की सूची में भारत 129वें स्थान पर है। एक रिपोर्ट के अनुसार 45 करोड़ भारतीय ग़रीबी रेखा के नीचे जी रहे हैं। एक सरकारी रिपोर्ट के ही अनुसार देश की लगभग 84 करोड़ आबादी 20 रुपये से भी कम पर जीने के लिए मजबूर है। देश में 46 फ़ीसदी बच्चे कुपोषण और लगभग 50 फ़ीसदी स्त्रियाँ ख़ून की कमी का शिकार हैं। वैश्विक भूख सूचकांककी 88 देशों की सूची में भारत 73वें स्थान पर है जो पिछले साल से 6 स्थान नीचे है। जबकि सरकारी गोदामों में लाखों टन अनाज सड़ जाता है। प्रचुर प्राकृतिक संसाधन और शस्य-श्यामला धरती होने के बावजूद करीब 28 करोड़ लोग बेरोज़गार हैं जिनमें पढ़े-लिखे नौजवानों की भी भारी संख्या है। शिक्षा व्यवस्था ऐसी है कि 12वीं करने वालों में से केवल 7 प्रतिशत ही उच्च शिक्षा तक पहुंच पाते हैं। देश के दलितों का करीब 90 फीसदी आज भी खेतिहर या औद्योगिक मज़दूरों के रूप में काम कर रहा है और अकथनीय शोषण और अपमान झेल रहा है। आज भी लोग उन बीमारियों से दम तोड़ देते हैं जिनका इलाज सैकड़ों साल पहले ढूँढा जा चुका है। देश की कुल मज़दूर आबादी का करीब 93 फ़ीसदी असंगठित क्षेत्र में आता है। इनके लिए श्रम कानूनों का ज्यादा मतलब नहीं है, आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं और बिना किसी कानूनी सुरक्षा के बीच यह आबादी ग़ुलामों जैसी स्थितियों में काम करने के लिए मजबूर है। खेत मज़दूर आबादी के हालात तो और भी बुरे हैं। पिछले 12 सालों में देश में 2 लाख से अधिक ग़रीब किसान आत्महत्या कर चुके हैं। देश की बदहाली के आंकड़े कहां तक गिनायें। देश के महाशक्ति बनने और विकासमान होने के दावे करने वाले हमारे ‘‘जनप्रतिनिधियों’’ को शर्म भी नहीं आती। क्या यही था हमारे शहीदों का ख़ुशहाल भारत का सपना?
दोस्तो, असल में मुनाफ़े की अन्धी दौड़ में लगी यह पूँजीवादी व्यवस्था देश को गरीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी, कुपोषण आदि ही दे सकती है। आज तमाम चुनावी धन्धेबाजों, नेताओं-नौकरशाहों का पूंजीपरस्त चेहरा एकदम नंगा हो चुका है। चुनाव में चुनने के लिए हमारे पास केवल सांपनाथ और नागनाथ का ही विकल्प होता है। इतने बडे़-बड़े चुनाव क्षेत्रों में चुने जाने के लिए भागीदारी करना आम आदमी के बूते से बाहर की बात है। चुनावही जाता है जो धनबल-बाहुबल का उत्तम इस्तेमाल करता है! यही कारण है कि लगभग 300 सांसद करोड़पति हैं और लोकसभा में बहुत से ऐसे सांसद है जिन पर भारतीय कानून के तहत आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस बार तो केजरीवाल जैसे एनजीओबाज़-धन्धेबाज़ भी पूंजीपतियों का मैनेजर बनने की लाइन में खड़े हैं। ये नये चुनावी मदारी बस भ्रम फैलाने का ही काम कर रहे हैं। सिर्फ कानूनी भ्रष्टाचार को दूर करने से कुछ नहीं होगा असली सवाल मौजूदा पूंजीवादी व्यवस्था के ख़ात्मे का है। वर्तमान समय में देश के हालात ख़तरनाक परिस्थितियों की तरफ बढ़ रहे हैं। मोदी जैसे फ़ासीवादी दंगों की आग भड़काकर सत्ता सुख भोगने का ख़्वाब देख रहे हैं। आर-एस-एस-, शिवसेना, मनसे जैसे फ़ासीवादी गिरोह अल्पसंख्यकों पर हावी होने की ताक में रहते हैं। प्रतिक्रियास्वरूप अल्पसंख्यक कट्टरता भी अपने पांव पसार रही है। कांग्रेस हमेशा की तरह दोनों तरफ तुष्टिकरण के पत्ते फेंक रही है। देश में जाति-धर्म-क्षेत्र और आरक्षण के नाम पर राजनीतिक रोटियाँ सेंकी जा रही हैं। काँग्रेस-भाजपा से लेकर तमाम क्षेत्रीय दल आज की गन्दी चुनावी कुत्ताघसीटी में लगे हैं। मुजफ्फरनगर के दंगों को हुए अभी अधिक समय नहीं हुआ है जब सैकड़ों बेगुनाह मारे गये थे। हुक्मरान भविष्य में उठने वाले व्यापक जनान्दोलनों से भयभीत हैं, इसीलिए वे चाहते हैं कि जनता पूंजीवादी व्यवस्था से लड़ने की बजाय आपस में ही लड़ मरे। देश की मेहनतकश जनता को पूँजीपतियों की इन साजिशों को नाकाम करना होगा। भगतसिंह की यह बात आज भी प्रासांगिक है – ‘‘लोंगों को आपस में लड़ने से रोकने के लिए वर्ग चेतना की ज़रूरत है। ग़रीब मेहनतकशों व किसानों को स्पष्ट समझा देना चाहिए कि तुम्हारे असली दुश्मन पूंजीपति हैं इसलिए तुम्हें इनके हथकण्डों से बचकर रहना चाहिए ---तुम्हारी भलाई इसी में है कि तुम धर्म, रंग, नस्ल, और राष्ट्रीयता व देश के भेदभाव मिटाकर एकजुट हो जाओ---’’।
तो फिर आज क्या किया जाय?
साथियो, परम्परा कभी भी उंगली पकड़ाकर मंजिल तक नहीं पहुंचाती बल्कि वह रास्ता दिखाती है। निश्चित तौर पर भगतसिंह और उनकी क्रान्तिकारी धारा के विचार हमारे लिए एक प्रकाशस्तम्भ के समान हैं। उनका सपना एक ऐसे समाज का था जिसमें उत्पादन के तमाम साधनों पर उत्पादक वर्गों का कब्ज़ा हो और इंसानों के द्वारा इंसानों का शोषण असम्भव हो जाय। आज शहीदों को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि यही हो सकती है कि हम उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचा दें, भगतसिंह ने ही कहा था कि बम-पिस्तौल की दुस्साहसवादी राजनीति से कुछ नहीं बदलता बल्कि क्रान्ति की तलवार विचारों की सान पर तेज़ होती है। आज देश की मेहनतकश आबादी को संगठनबद्ध किए जाने की ज़रूरत है ताकि सच्चे मायने में मेहनतकशों का लोकस्वराज्य कायम हो। चुनावी नौटंकी, किसी भी किस्म की सरकारी योजना और एन-जी-ओ- सुधारवाद से इस देश का भला नहीं होने वाला! 67 साल इस बात को समझने के लिए बहुत होते हैं। आज दुनिया के तमाम हिस्सों में लोग पूंजीवादी व्यवस्था के खिलाफ़ सड़कों पर उतर रहे हैं। लेकिन इन स्वतःस्फूर्त बग़ावतों के सामने आज कोई क्रान्तिकारी विकल्प मौजूद नहीं है। हमारे देश में भी स्थितियाँ तेज़ी से विस्फोटक होने की ओर बढ़ रही हैं। महँगाई और बेरोज़गारी से कोई भी सरकार निजात नहीं दिला सकती क्योंकि पूँजीवादी व्यवस्था के दायरों के भीतर यह सम्भव ही नहीं है। ऐसे में एक ओर हमें एक समूची पूँजीवादी व्यवस्था के विकल्प को पेश करने की ज़रूरत है और साथ ही इस विकल्प को अमली जामा पहनाने के लिए मज़दूरों और आम मेहनतकश आबादी की एक नयी इंक़लाबी पार्टी की आवश्यकता है। देश के संवेदनशील और साहसी युवाओं के सामने यह यक्ष प्रश्न खड़ा है कि क्या वे सिर्फ कैरियर बनाने की अन्धी चूहा दौड़ में अपनी सारी रचनात्मकता को होम कर देंगे, या फिर इस देश को शहीदों के सपनों के भारत में तब्दील करने के लिए आगे आएँगे। युनिवर्सिटी कम्युनिटी फॉर डेमोक्रेसी एण्ड इक्वॉलिटी ऐसे सभी युवाओं का आह्वान करता है - युवा साथियो! जड़ता तोड़ो आगे आओ! शोषणमुक्त समाज बनाओ!!


BMS sem V students have urged the VC to intervene into the issue of severe discrepancies in the result Financial Management paper

The BMS (Bachelor of Management studies) students, victims of a  “shockingly poor” result have now decided to approach the VC once again. The result on 7th Feb had proved to be a nightmare for a large number of students of Bachelor of Business management with more than 50 percent students out of total of around  12000 students failing; most of them in Financial Management paper with marks in “single digits”.  Out of 109 students in Burhani college, 60 students have failed, out of which 53 have not cleared the FM paper. 10 students had less than 10 marks, and one even had zero.  Similar is the case with other colleges too and the result varies from 20 to 50 per cent. Students who have more than 70 per cent overall percentage have also fallen prey to this anomaly.
Even professors accept the fact that there was ambiguity in the model answers which could be a reason for the miserable failing of such a big number of students.  There are cases where students have been marked absent despite having answered the paper.

The students had written a letter to the University officials bringing to their notice this unusual result and urging them to look into the matter. Controller of Examination Padma Deshmukh had asked the students to apply for revaluation and had asked the computer department to get the paperwise passing rate and assured to fix the anomaly if any.  But in practice, it takes a month to get the photocopy and then the students can apply for revaluation. And the reexamination is scheduled to be held on 9th of April. Secondly, according to the existing rule of revaluation, the students who have scored less than 40 per cent of minimum passing marks can not apply for revaluation. So now the students have decided to submit a letter with signature of BMS students from various colleges urging the VC to intervene in this matter and first of all allow all those who are willing to apply for revaluation, and secondly to order an re assessment of the papers because the suspected anomaly would badly affect the future of a large number of students.




Reports in the newspapers:




 

Charter of Demands of the Students of Mumbai University

A sixteen points charter of demands have been submitted on 21st Feb by a delegation of students of the different departments of the University of Mumbai, Kalina Campus, along with the charter of demands of the different departments, under the banner of University Community for Democracy and Equality (UCDE), to the university authorities. This charter has been prepared during a two weeks long class-to-class campaign and was submitted along with the signatures of around 1000 students in support of the charter. A delegation of students also met with Chancellor and Education Minister to raise their problems. Main demands of the students are as follows:

1. Implement complete financial transparency.
2. Start the remedial classes and bridge courses and take all necessary steps to ensure its smooth functioning.
3. Arrange for translation and publication of latest and essential study material into Marathi and Hindi by the University Press.
4. Earn and learn programme be made more student friendly; timely payment and increase in the funding for the programme, inclusion of more jobs in the programme, i.e. translation, typing, recording for visually handicapped etc.
5. Make provisions for active functioning of Students' Grievance redressal Cell.
6. Installation of suggestion and complaint boxes in each department.
7. Construction of new hostels as soon as possible for which the University has sufficient land and funds.
8. Build a students' activity centre and till its construction, a temporary space should be made available to all students.
9. Construction of well equipped Gymkhana.
10. Improve the condition of the lecture complex and other buildings as required.
11. Library be kept open 24 hours everyday with lending facility for at least 12 hours; lending section for every department; students be allowed to borrow more books at a time without charging extra deposit.
12. Regular updating of the university website; notifications and circulars be displayed on the notice boards of each department.
13. Regarding revaluation and ATKT:
(a)  Results of revaluation be declared before the last date of application for re-examination.
(b) Refunding of the revaluation fees if the student passes the respective paper after revaluation.
14. Filling up of the permanent post of teachers in various departments.
15. Provision of a system of teachers’ assessment by the students.
16. V.C., Pro V. C. and Resistrar should be accessible for the students of the Kalina campus in the campus itself.

UCDE Pamphlet Against Patriarchal Ruling Class

Maharashtra State Women's Commission member and NCP leader Ms. Asha Mirje has claimed that the women themselves are responsible for increasing incidents of rape and other anti-women crimes! She asked that whether it was necessary for Nirbhaya (the brave victim of 16 December Delhi Gangrape) to watch a movie at 11 PM? She has pinned the blame for recent rape cases on the victims themselves. Ms. Mirje said that the women should not dress "provocatively" (?!), they should mind their company(?!), should not behave in an "inviting" (?!) way! Such misogynist remarks from a member of Maharashtra State Women's Commission and a prominent NCP leader are not shocking indeed! This only shows the patriarchal and misogynist psyche of those sitting in the ruling establishment, irrespective of the party to which they belong. This also shows that even women can become carrier of patriarchal values.
UCDE has issued one pamphlet on this issue. Please scroll down to see complete pamphlet in English, हिन्‍दी & मराठी
In English



हिन्‍दी में



 मराठी में





Students' Charter Movement of Mumbai University

Students' Charter Movement of Mumbai University

Read Pamphlet in English, Hindi and Marathi

In English



 हिन्‍दी में



 मराठी में